Pakistan: आतंकियों के पनाहगाह 'पाकिस्तान' को बड़ा झटका, क्वेटा के कंधारी बाजार में हुआ धमाका, 4 मरे, करीब 15 लोग हुए घायल...

Digital media News
By -
0

Pakistan: आतंकियों के पनाहगाह 'पाकिस्तान' को बड़ा झटका, क्वेटा के कंधारी बाजार में हुआ धमाका, 4 मरे, करीब 15 लोग हुए घायल...

पाकिस्तान के क्वेटा शहर के शहरह-ए-इकबाल में कंधारी बाजार के बगल में खड़े एक पुलिस वाहन के पास हुए विस्फोट (Pakistan Quetta Blast) में दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. इस विस्फोट में 15 अन्य घायल हो गए हैं. पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी डॉन की रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी ऑपरेशंस कैप्टन (रिटायर्ड) जोहैब मोहसिन ने जानकरी दी है कि विस्फोट का लक्ष्य पुलिस की एक गाड़ी थी.

उन्होंने कहा कि विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में लगाए गए थे. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. एसएसपी मोहसिन ने कहा कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल क्वेटा ले जाया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "शुरुआती सूचना के मुताबिक, विस्फोट में तीन से चार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. विस्फोट के कारण पुलिस वैन सहित दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए."

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन पहले कुचलक जिले के किल्ली स्पाइन क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और एक घायल हो गया था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)