Delhi: आईटीओ के पास विकास भवन में भीषण आग लगने की खबर दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर पाई काबू...

Digital media News
By -
0

Delhi: आईटीओ के पास विकास भवन में भीषण आग लगने की खबर दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर पाई काबू...


देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में गर्मी के दिनों में आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब आग (Fire) की घटना का एक नया मामला सामने आया है। दिल्ली के आईटीओ (ITO) के पास विकास भवन (Vikas Bhawan) में आज सुबह साढ़े आठ बजे भीषण आग लगी थी इसकी जानकारी दमकल विभाग (Fire Brigade) को दी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं। अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि यह आग किन वजहों से लगी है। हालांकि, आग पर दमकलकर्मी काबू पा चुके हैं। इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। पुलिस (Delhi Police) भी मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले भी सामने आई दिल्ली में आग की घटनाएं

इससे पहले 8 अप्रैल को भी दिल्ली के टिकरी कलां (Tikri Kalan) इलाके एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई थी। पीवीसी की मार्केट (PVC Market) में भीषण आग लगी थी, जिसके बाद आनन-फानन में इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद वहां पर दमकल विभाग की 25 गाड़ियों ने आग (Fire) पर काबू पाया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

वहीं, इससे पहले दिल्ली के वजीरपुर (Wazirpur) औद्योगिक इलाके की एक कास्मैटिक फैक्ट्री में भी भीषण आग लगने का मामला सामने आया था। इस आग की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग (Fire Brigade) की 25 गाड़ियों को भेजा गया था। काफी कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया था। आसपास की सुरक्षा को देखते हुए कास्मैटिक फैक्ट्री के आसपास की सभी फैक्ट्रियों को भी खाली करा दिया गया था।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)