ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आदिपुरुष का नया पोस्टर शेयर किया है. फैंस प्रभास के लुक से इस बार काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. बता दें इस पोस्टर को हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है.
यहां देखें पोस्टर
PRABHAS - ‘ADIPURUSH’: NEW POSTER IS HERE… On the auspicious occasion of #AkshayaTritiya, here’s the #NewPoster featuring #Prabhas… The lyrical audio clip - #JaiShriRam - is composed by Ajay-Atul.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2023
Stars #Prabhas, #SaifAliKhan, #KritiSanon and #SunnySingh… Directed by… pic.twitter.com/uQG3JddYi1
ट्विटर पर पोस्टर के साथ प्रभास, आदिपुरुष और कृति सेनन पर खूब ट्रेंड हो रहा है. मोशन पोस्टर में आप देख सकते हैं जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. जिसे सुनकर लोगों में गजब का एक्साइटमेंट भी हैं. 60 सेकेंड के इस लिरिकल ऑडियो में 'तेरे ही भरोसे हैं हम, तेरे ही सहारे. दुविधा की घड़ी में ये मन तुझको ही पुकारे. तेरे ही बल से है बल हमारा, तू ही करेगा, मंगल हमारा. मंत्रों से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम राजा राम.'
प्रभास ने अपने ट्विटर पर फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ साथ अपना नया लुक भी शेयर किया है. जानकारी के लिए बता दें कि डायरेक्टर ओम राउत की ये फिल्म इसी साल 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में जहां प्रभास राम अवतार में दिखेंगे, वहीं, माता सीता बनीं कृति सेनन और रावण के किरदार में सैफ अली खान खूब धमाल मचाने वाले हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ