Viral Video: मौत से पहले Instagram LIVE पर फूट-फूट कर रोई थीं आकांक्षा दुबे, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो।
वाराणसी: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सुसाइड कर सभी के पैरों के नीचे से ज़मीन खींच ली है. हर कोई बस ये समझने की कोशिश कर रहा है कि आकांक्षा दुबे ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया. आखिर उनकी ऐसी कौन-सी मजबूरी थी कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया. वाराणसी में रविवार को आकांक्षा दुबे का शव एक होटल कमरे में पंखे से झूलता हुआ मिला. लेकिन इस बड़े कदम को उठाने से पहले आकांक्षा दुबे शायद कुछ कहना चाहती थीं.शायद वह अपने मन की बात सभी को बताना चाहती थीं. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूडर्स कह रहे हैं. क्योंकि मौत से चंद घंटे पहले आकांक्षा दुबे इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं. आकांक्षा के सुसाइड से पहले का कहा जाने वाला वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में आकांक्षा दुबे के चेहरे पर परेशानी और मायूसी दोनों साफ-साफ देखी जा सकती हैं.
Bhojpuri actress #akankshadubey Committed Suicide in a hotel in #banaras
— koshi Today (@TodayKoshi) March 26, 2023
Last night live video viral on #socialmedia #akankshadubey #UPPolice #bhojpuriactress #bhojpuri #BhojpuriTwitter #Varanasi #viralvideo #viral2023 pic.twitter.com/ODxAuWE1HV
वीडियो के अंत में आकांक्षा दुबे कैमरे के सामने से हट जाती हैं. जिसके बाद वह होटल के पंखे से लटकर अपना जान दे देती हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस का शव पुलिस को पंथे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को भी कब्जे में ले लिया है.