दहेज में बुलेट बाइक के लिए एक नवविवाहिता की हत्या।पुलिस की भनक लगते ही ससुराल वाले मक्का के खेत मे शव फेक कर हुए फरार।पुलिस शव बरामद कर करवाई में जुटी।तीन माह पहले हुई थी शादी।
नवविवाहिता के पिता ने पति,सास ,ससुर गोतनी सहित पर हत्या का लगाया आरोप।मलाही थाना क्षेत्र के खैरवा चौबे टोला गांव की है घटना।