Gaya Blast News: इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 5 जिंदा बम...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Gaya Blast News: इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 5 जिंदा बम...

गया में 2 बम धमाका हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक ये बम घर पर फेंका गया था. अभी तक मिली खबरों के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये पूरा मामला नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के परसेवा गांव का है. लोगों ने बताया कि मंदिर और स्कूल के ईर्द गिर्द 5 जिंदा बम मिले हैं. एक एक बम आधा-आधा किलो का था. बम के चारों ओर सुतली लिपटी हुई थी. 2 बम एक घर पर फेंका गया था. बम धमाके की खबर पर पहुंची इमामगंज थाने की पुलिस ने मौके से 5 बम बरामद किया है. पुलिस की टीम बम अपने साथ लेकर गई है.

धमाका इतना तेज था कि गांव के लोग भी दहशत में आ गए. लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो धुएं का गुबार उठ रहा था. बम किसने और क्यों फेंका इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस के सूत्रों की मानें तो इस धमाके के पीछे नक्सली साजिश हो सकती है. फिलहाल इमामगंज थाने की पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. दहशत फैलाने की नीयत से भी इस बम धमाके को देखा जा रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)