Arunachal Helicopter Crash: अरुणाचल में क्रैश हुआ भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर, सर्च ऑपरेशन जारी...

Digital media News
By -
2 minute read
0

Arunachal Helicopter Crash: अरुणाचल में क्रैश हुआ भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर, सर्च ऑपरेशन जारी...

 Indian Army Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के एक चीता हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास हादसे का शिकार हो गया है., इस हादसे में पायलट लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है. सेना के सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि सेना का ये हेलिकॉप्टर सेन्गे से मिसामारी के लिए उड़ान पर था. तभी ये मंडला पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया.

हेलिकॉप्टर में सवार थे पायलट और को-पायलट

हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट और को-पायलट सवार थे. गुवाहाटी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशनल सॉर्टी पर चीता हेलीकॉप्टर का आज (गुरुवार) सुबह करीब 9.15 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था.

पिछले साल भी हादसे का शिकार हुआ था सेना का चीता हेलीकॉप्टर

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब भारतीय सेना का कोई हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ हो. इससे पहले पिछले साल भी भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्ट क्रैश हो गया था. ये हेलिकॉप्टर तवांग के पास हादसे का शिकार हुआ था. इस हादसे में दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी. तब असम के तेजपुर में सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया था कि तवांग के पास अग्रिम क्षेत्र में उड़ान भर रहा सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर 5 अक्टूबर 2022 को सुबह करीब 10 बजे एक नियमित उड़ान के दौरान क्रैश हो गया था. हादसे के बाद दोनों पायलटों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया था लेकिन इसमें से एक की जान चली गई. मृतक पायलट की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव के रूप में हुई थी.                                                         Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)