ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट वाली जगह पर फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा, 4 गंभीर रूप से घायल...

Digital media News
By -
1 minute read
0

ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट वाली जगह पर फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा, 4 गंभीर रूप से घायल...

 रूड़की. नारसन से हरिद्वार तक कई ब्लैक सपोर्ट चिन्हित किए गए थे, लेकिन जगहों पर आजतक काम नहीं हो पाया है. भले ही क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट वाली जगह पर राजवाह (नहर) को शिफ्ट कर लिया है, लेकिन अभी हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा उप्र निवासी साहिल, सावन, प्राची गौतम व श्रुती कार से हरिद्वार जा रहे थे, इनकी कार की रफ्तार काफी अधिक थी. इसी दौरान कार पलट गई जिसमें सभी घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि जैसे ही ये लोग मोहम्मदपुर जट में हाईवे पर बने कट के पास पहुंचे तो आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से इनकी कार टकरा गई. इसके बाद कार साइड से निकल रही एक हरियाणा रोडवेज की बस से टकराते हुए बाल-बाल बची. इसके बाद कार हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए काफी दूर तक घिसटते चली गई. जिसके बाद कार पलट गई.

हादसा होता देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. इसके बाद ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला. हादसे में साहिल, सावन, प्राची, श्रुती गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया. आपको बता दें कि पिछले एक महीने में नारसन से हरिद्वार तक कई दुर्घटनाओं हो चुकी है, लेकिन इस ओर संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है.                     Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)