Viral Video: शख्स नें शादी के लिए पूरी फ्लाइट हीं कर ली बुक, आप भी देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

हमारे यहां शादियां खुशी का अवसर होती हैं. समारोह कभी-कभी कई दिनों या यूं कहें तो हफ्तों तक तक चलता है. इसकी तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती हैं. दो हफ्ते पहले से ही रिश्तेदार जुटने शुरू हो जाते हैं. तमाम गाडियां बुक की जाती हैं. इन समारोहों में लाखों और करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जाते हैं. हजारों लोगों के खाने का इंतज़ाम किया जाता है. शादी के दिन के लिए भी विशेष इंतजाम किया जाता है. अगर दूर हो तो कई बार बस या ट्रेन बुक करनी पडती है. यह आम बात है. पर क्या आपने कभी किसी को अपने परिवार को ले जाने के लिए एक पूरा विमान बुक करते देखा है?इंस्‍टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फ्लाइट में तमाम रिश्तेदार शादी में जाते हुए नजर आ रहे हैं. @theshubhwedding नाम के हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें आप एक पूरे परिवार को प्लेन में देख सकते हैं. वे शादी के लिए एक साथ कहीं जा रहे हैं और रिश्तेदार खुशी के मारे कैमरे की ओर देखकर हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक हफ्ते पहले शेयर किया गया था. साझा किए जाने के बाद से इसे करीब 34,000 से बार लाइक किया गया है. तमाम लोगों ने इस पर मजेदार टिप्‍ण‍ियां की हैं.

भाग्‍यशाली लड़की

एक यूजर ने कहा, मैं वास्‍तव में यह देखकर काफी उत्‍सुक हूं. वैसे इसकी लागत कितनी आई होगी. अगर ये पता चल जाए कि ये लोग कहां से कहां तक गए तो भी पता चल जाएगा कि खर्च कितना आया होगा. एक अन्‍य यूजर ने लिखा, भाग्‍यशाली लड़की. पर यह तो पता चलना ही चाहिए कि हर किसी का टिकट बुक करने में कितने पैसे खर्च हुए. दूसरे यूजर ने जवाब दिया, एक एक आदमी का नहीं भाई, यह पूरी फ्लाइट बुक है.

आप भी करा सकते हैं बुक

बता दें कि भारत में भी आप पूरी फ्लाइट बुक करा सकते हैं लेकिन यह दूरी और विमान कंपनी के ऊपर ही होता है कि वे कितना किराया वसूल करेंगे. साथ ही, देखना होता है कि कितने दिन पहले आप इसके लिए बुक कराते हैं. इसके लिए आपको विमान परिचालन कंपनी से संपर्क करना होता है. ट्रेन में बुक कराने के लिए तो आपको एक सिक्‍योरिटी डिपॉजिट जमा करना होता है जो काफी होता है. हालांकि, बाद में उसे वापस कर दिया जाता है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)