शायद मध्य प्रदेश की एंबुलेंस गरीबों के लिए नहीं है,
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) February 11, 2023
इसलिए मरीज़ को ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाया जा रहा है!!
वीडियो मे मरीज़ की पत्नी और बेटे ठेले को धक्का लगाकर ले जा रहे है!#MadhyaPradesh #सिंगरौलीhttps://t.co/7uIlBCDFZq pic.twitter.com/VD6N5nSUow
एक वायरल वीडियो में, एक टी-शर्ट और नीली डेनिम पहने एक लड़का गाड़ी खीचने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस ठेला गाड़ी को लड़के ने तीन किलोमीटर तक धक्का देकर अस्पताल पहुंचाया। जबकि उसकी मां दूसरी छोर से उसे धक्का देती हुई दिखाई दे रही थी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद सिंगरौली जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और शनिवार शाम को मामले की जांच के आदेश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ