शहर के बलुआ बाजार से एक साइबर फ्रॉड पकड़ाया।
मोतीहारी।
शहर के बलुआ बाजार से एक साइबर फ्रॉड पकड़ाया।
37 मोबाइल, 2 लैपटॉप सहित 1.65 लाख रूपया के साथ पकड़ाया।
टेक्निकल सेल के मदद से नगर व मुफसिल पुलिस ने पकड़ा।
सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हुई छापेमारी।
मोबाइल से फ्रॉड कर ठगता था रूपया।
बलुआ बाजार के पहलाद प्रसाद का पुत्र है साइबर फ्रॉड पवन कुमार उर्फ सोनू।
मामले में एफआईआर दर्ज, पकड़े गए फ्रॉड को पुलिस ने भेजा जेल।