Viral Video: खूंखार शेर को कुत्ते की तरह दुलार रही थी हसीना, जबड़ा खोला तो उड़ गए बेचारी के होश, देखें वीडियो।

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral शेर कितना खूंखार जानवर होता है, इसके बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. इसके साथ शेर सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक होता है. शेर से पूरे जंगल के जानवर ही खौफ खाते हैं. फिर चाहे वह हाथी ही क्यों ना हो.

कहते हैं कि शेर अगर शिकार करने पर आ जाए तो वह उसे निवाला बनाए बिना नहीं छोड़ता है. अब ऐसे में अगर आपको कोई सुंदर सी हसीना शेर को साथ टहलते मिल जाए तो आप क्या कहेंगे. आप के तो होश ही उड़ जाएंगे. खास बात तो यह है कि हसीना शेर को शेर की तरह नहीं बल्कि किसी कुत्ते की तरह पुचकारती है. यह वीडियो देखकर आप दंग रह जाएंगे.


दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सुंदर सी लड़की एक खूंखार शेर को टहलाती हुई नजर आती है. उसके पास ही एक शेरनी बैठी होती है. पीछे पिंजड़े में भी कुछ शेर मौजूद होते हैं. यह लड़की शेर के साथ में रील्स बनवाना चाहती है. लड़की बड़े ही कॉन्फिडेंस से उस शेर के पास खड़ी होती है और उसे सहलाने लगती है.

लड़की जिस तरीके से शेर को सहलाती है, उससे तो लगता है कि वह उसे खूंखार जानवर नहीं कोई पालतू कुत्ता समझती हो. हैरानी की बात तो यह है कि लड़की के इस तरह से सिर सहलाने और उसे छूने के बावजूद भी जंगल के राजा को बिल्कुल भी गुस्सा नहीं आता है. वह भी लड़की के साथ बड़े ही प्यार से पेश आ रहा होता है.

अब आप तो जानते ही होंगे कि हम इंसानों की तरह ही शेर भी उबासी जरूर लेते हैं. लड़की के पछताने के दौरान शेर अपना बड़ा सा मुंह खोल कर जैसे ही उसके सामने उबासी लेता है, वैसे ही लड़की के होश उड़ जाते हैं. वह डर जाती है और शेर से थोड़ा सा दूर चली जाती है. इसके आगे क्या होता है यह तो नहीं पता क्योंकि वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है.

बता दें कि अब वीडियो इंस्टाग्राम के K4-khaleel नाम के इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों का तो कहना है कि लोग आजकल रील्स बनवाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि लगता है शेर का पेट भरा हुआ था तभी उसने लड़की को कुछ नहीं कहा. इसके अलावा कई लोग आजकल की जनरेशन पर भी सवाल उठा रहे हैं कि सेल्फी और रील्स के चक्कर में लोग अपनी जान तक को दांव पर लगा दे रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)