पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी. स्पेशल सेल की टीम ने उसे मुठेभड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से .32 की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम को अंकित के बारे सूचना मिली थी. मुखबिर ने पुलिस को बताया था कि अंकित आसिफ अली मार्ग पर मौजूद नीला हौज फ्लाईओवर के पास अपने साथी से मिलने से मिलने के लिए शनिवार सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच आ रहा है.
इसके बाद पुलिस टीम ने अंकित को गिरफ्तार करने के लिए जान बिछाया था. पुलिस ने रास्ते पर बैरिकेड्स लगा दिए थे और पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया था.
.32 की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ 3 जिंदा कारतूस बरामद
मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचे स्पेशल सेल की टीम अंकित का इंतजार कर रह थी. इसी बीच वह आता हुआ पुलिस को नजर आया. पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस की बात अंकित ने नहीं मानी और दो फायर किए. बदले में पुलिस ने उस पर दो फायर किए और गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को उसके पास से पुलिस को .32 की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए है साथ ही दिल्ली के अंबेडकर थाना इलाक से चोरी हुई होंडा एक्टिवा भी बरामद हुई.
9 मामले हैं दर्ज
पुलिस का कहना है कि अंकित हरियाणा के सोनिपत के थाना गन्नौर के दुभेता गांव का रहने वाला है. वह हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती, जबरन प्रवेश, धमकी, शस्त्र अधिनियम, ऑटो चोरी आदि सहित 9 जघन्य आपराधिक मामलों में वांछित था, जिनमें 6 मामले दिल्ली और 3 हरियाणा में दर्ज हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ