Pakistan: दो लिंग के साथ पाकिस्तान में पैदा हुआ अद्भूत बच्चा, पर बॉडी से ये पार्ट था गायब, जानिए पूरा मामला...

Digital media News
By -
2 minute read
0

 Pakistan: दो लिंग के साथ पाकिस्तान में पैदा हुआ अद्भूत बच्चा, पर बॉडी से ये पार्ट था गायब, जानिए पूरा मामला...

 इंसानी शरीर किसी मशीन की तरह होता है. हर अंग का अहम योगदान होता है और बिना किसी भी एक अंग के इंसान अपनी आम जिंदगी बिताने में असमर्थ हो जाता है. कई बार जन्म के वक्त से ही इंसान के शरीर में किसी अंग का अभाव हो जाता है पर कभी-कभी ऐसा भी होता है कि इंसान के शरीर में कोई अंग अतिरिक्त निकल आता है. ऐसा ही पाकिस्तान में एक बच्चे (Pakistani Baby Two Penises) के साथ हुआ है जो एक नहीं बल्कि 2 लिंग के साथ पैदा हुआ है. हालांकि, उसके शरीर में एक अहम चीज की कमी थी जिसे देख डॉक्टरों के भी होश उड़ गए.

डेली मेल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में पाकिस्तान के सर्जन्स की एक टीम द्वारा रिपोर्ट पब्लिश की गई है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद (Islamabad, Pakistan) में एक बच्चा पैदा हुआ है जिसके 2 लिंग हैं. बच्चा दोनों लिंगों से पेशाब कर पा रहा है और वो पूरी तरह स्वस्थ है. हालांकि, एक लिंग, दूसरे से 1 सेंटीमीटर लंबा है.

बच्चे के शरीर में मलद्वार नहीं था, जिसके बाद डॉक्टरों को उसकी सर्जरी करनी पड़ी. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

शरीर में नहीं था मलद्वार

बच्चे के शरीर में एक जरूरी अंग नहीं है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर में मलद्वार (Anus) नहीं है, जिस वजह से वो मल नहीं त्याग पा रहा था. इस वजह से डॉक्टरों ने कोलनोस्कोपी कर उसके शरीर में छेद बना दिया जिसकी मदद से वो मल त्याग पाएगा. रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सा के क्षेत्र में इस कंडीशन को डिफेलिया कहते हैं. ऐसे मामले 60 लाख में सिर्फ 1 बार ही सामने आते हैं. इतिहास में सिर्फ 100 ऐसे मामले दर्ज हुए हैं जबकि पहला मामला साल 1609 में दर्ज किया गया था.

दो मूत्रमार्ग पर ब्लाडर एक!

बच्चा 36 हफ्तों बाद पैदा हुआ था और उसका इलाज पाकिस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के चिल्ड्रेन अस्पताल में चल रहा था. बच्चे के माता-पिता जन्म के बाद उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए और उन्होंने बताया कि उनके परिवार में इस तरह की समस्या से कोई भी नहीं गुजरा था. बच्चे का एक लिंग 1.5 सेंटीमीटर का था जबकि दूसरा 2.5 सेंटीमीटर का था. उसके शरीर में मलद्वार नहीं था. स्कैन से पता चला कि शरीर में उसके एक ही ब्लाडर था जो दो मूत्रमार्ग (Urethra) से जुड़ा हुआ था. इसकी ही वजह से वो दोनों लिंगों से पेशाब कर पा रहा था. सर्जरी के दो दिन बाद तक उसे मॉनिटर किया गया और फिर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. डॉक्टरों को नहीं पता कि ये कंडीशन इंसानों में कैसे विकसित हो जाती है.                                               Source: agency

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)