Motihari News: दिल्ली से बिहार आ रही बस से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया।

Digital media News
By -
2 minute read
0

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लुधियाना से अररिया जा रही बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. बस से शराब बरामद मामले में पुलिस ने तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी: बिहार में होली को लेकर शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. शराब का स्टॉक करने में तस्कर लगे हैं. पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने में लगी है. जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लुधियाना से अररिया जा रही बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. शराब के साथ बस में सवार तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर सुपौल और शिवहर जिलों के बताए जा रहे हैं.

तीन तस्कर गिरफ्तारः बताया जाता है कि दिल्ली से आने वाली बस से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब आने की सूचना मिली थी. पुलिस ने ओवरब्रिज के पास लुधियाना से अररिया जा रही बस की जांच की तो बस की डिक्की में रखे सात लगेज बैग में से शराब की बोतलें बरामद हुई. बैग से कुल 260 बोतल विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई है. पुलिस ने तीन तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

तस्कर का सारा खेल बिगड़ाः गिरफ्तार तस्करों में सुपौल के दीपक चौधरी और अभिनव कुमार के अलावा शिवहर का अजित सिंह शामिल है. पुलिस ने बस में से तीन मोबाइल और फास्टैग को भी जब्त किया गया है. तस्कर पानीपत से शराब की खेप लेकर आ रहे थे. जिसकी दरभंगा में डिलेवरी करनी थी. लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही कार्रवाई कर तस्कर का सारा खेल बिगाड़ दी. बता दें बिहार में शराबबंदी के बाद भी तस्कर शराब की सप्लाई कर रहे हैं. आए दिन पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद बिहार में खुलेआम शराब की तस्करी हो रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)