Crime News पति सहित पिता व चाचा पर विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Crime News पति सहित पिता व चाचा पर विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा...


पति द्वारा प्रताड़ित करने के मामले को लेकर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मधुमालत के तनसरिया देवान टोली की एक विवाहिता ने अपने पति अरशद आलम सहित पिता, चाचा व भाई के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी कराई है। विवाहित का मैके और ससुराल भी माधोपुर मधुमालत पंचायत में ही है। जब पति मारपीट करता है तो विवाहिता अपने मैके जाती है। लेकिन मैके वाले भी उसके साथ मारपीट करते हैं। जिससे वह परेशान है। उसका 3 साल का बेटा भी है। इसी मामले को लेकर उसने पति सहित पिता, चाचा व भाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

जहां उसने बताया है कि बीती रात उसके पति ने मारकर ज़ख्मी कर दिया। किसी तरह जान बचाकर रात में ही अपने फुफा के घर माधोपुर शेखटोली पहुंची। यहां भी पिता, चाचा और भाई आकर मारने लगे। पुलिस पहुंची तो उसकी जान बची। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि पांचों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही विवाहिता को महिला अल्पवास में भेजने की तैयारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)