रुपए लूट कर भागने के दौरान पकड़े गए थे तीन अपराधी।
जागापाकड़ के रहने वाले है पकड़े गए तीनो अपराधी।
मटियारिया के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता हत्या का शूटर जितेंद्र पाल भी है पकड़ाया।
पकड़े गए अपराधी में जागापाकड़ के पूर्व मुखिया का पौत्र है शामिल।
हथियार के साथ पकड़े गए है अपराधी।
कृतपुर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र के पंप लूट कर भागने के दौरान पकड़े गए है अपराधी।
मामले में जख्मी नोजल कर्मी श्रीकांत सिंह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज।
हरसिद्धि पुलिस अपराधियो से पूछताछ में जुटी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ