मोतिहारी
नेपाल से हत्या कर भागे अपराधी को रौतहट जिले के पुलिस के पहल पर घोड़ासहन के इंडो नेपाल बॉर्डर से झरौखर पुलिस ने पकड़ कर नेपाल पुलिस को किया सुपुर्द,रौतहट जिले के सोनर्निया में कल आपसी विवाद को लेकर पड़ोसन की हत्या कर भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में लिया था शरण....।।