Bettiah News: बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को घर में बंद कर हो गया फरार. घर में बंद बुजुर्ग 4 दिनों तक भूख प्यास से तड़पता रहा...

Digital media News
By -
2 minute read
0
Bettiah News: बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को घर में बंद कर फरार हो गया. घर में बंद बुजुर्ग 4 दिनों तक भूख प्यास से तड़पता रहा...

  बेतिया
संतान बुढ़ापे की लाठी होता है, लेकिन वही संतान अपने बुजुर्ग पिता को कमरे में बंद कर भाग जाए तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. ऐसा ही बिहार के बेतिया में शर्मनाक मामला सामने आया है, जिससे लोगों का दिल पसीज गया. मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के मलदहिया गांव का है. बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को घर में बंद कर फरार हो गया. घर में बंद बुजुर्ग 4 दिनों तक भूख प्यास से तड़पने लगा. इस तरह की घटना एक बेटे के फर्ज को शर्मसार कर रहा है कि कोई अपने पिता के साथ ऐसा कैसे कर सकता है?
पीड़ित नरकटियागंज के मलदहिया गांव निवासी मोहन बरनवाल हैं. जिनका पुत्र राजेश उर्फ गुड्डू बरनवाल ने उन्हें घर में बंद कर फरार हो गया. मोहन बरनवाल चार दिनों से घर में भूखे प्यासे तड़पते रहे. गुरुवार को लोग पीड़ित के घर से पास पहुंचे तो रोने की आवाज आई. रोने की आवाज सुनकर घर के दरवाजे के समीप लोग पहुंचे. देखा कि घर के अंदर मोहन बरनवाल रो रहे हैं. इसकी यह जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. गांव के लोगों ने इसकी सूचना मुखिया को दी.

सूचना पर पहुंचे मुखिया सहित अन्य लोगों ने बुजुर्ग को निकालने का प्रयास किया लेकिन घर में ताला लगा था. इसके बाद मुखिया ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर शिकारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला. बाहर लाते ही बुजुर्ग बेहोस हो गया. लोगों ने घरेलु उपचार से बुजुर्ग को होश में लाया और जूस पिलाया. घर के बाहर निकलने के बाद बुजुर्ग फूट-फूट कर रोने लगा.              Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)