मोतिहारी में सड़क हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई है. नगर थाना क्षेत्र के अवधेश चौक पर ट्रक के चपेट में आने से छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज परिजनों ने एनएच को पांच घंटे जाम कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल किया. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए और जमकर नारेबाजी की.
सदर एसडीओ समेत बंजरिया और सदर अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की. परिजन डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था. लगभग पांच घंटे तक एनएच जाम से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. बाद में स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों ने मोर्चा संभाला. तब जाकर लगभग पांच घंटे बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.
मृत छात्र की पहचान शमीम सैफी के रूप में की गई है. छात्र राजकीय मध्य विद्यालय कोल्हुअरवा कन्या का वर्ग दो का छात्र था. वह गुरुवार को स्कूल गया था. जब उसे शौच लगा तो स्कूल के शिक्षक ने छुट्टी दी. वह शौच करने अपने घर जा रहा था तभी अवधेश चौक के पास सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ