न्यूयॉर्क: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग ‘गेट्स नोट्स’ में लिखा है कि भारत भविष्य के लिए आशा देता है और यह साबित करता है कि देश बड़ी समस्याओं को एक बार में हल कर सकता है, भले ही दुनिया कई संकटों का सामना कर रही हो. अपने ब्लॉग में, बिल गेट्स ने लिखा, मेरा मानना है कि सही इनोवेशन और डिलीवरी चैनल्स के साथ दुनिया एक साथ कई बड़ी समस्याओं पर प्रगति करने में सक्षम है, यहां तक कि ऐसे समय में भी जब दुनिया कई संकटों का सामना कर रही है और आमतौर पर मुझे सुनने को मिलता है, ‘एक ही समय में दोनों को हल करने के लिए पर्याप्त समय या पैसा नहीं है. लेकिन भारत ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है’. गेट्स ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘भारत ने जो उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है, उससे बेहतर कोई सबूत नहीं है.’ source: digital media
Bill Gates: बिल गेट्स ने भारत को बताया 'भविष्य की उम्मीद, दुनिया के लिए उदाहरण...
By -
फ़रवरी 23, 20231 minute read
0
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ