मालूम हो गुंजन पाटीदार ने जोमैटो के लिए कोर टेक सिस्टम का निर्माण किया था। वहीं इससे पहले नवंबर 2022 में कंपनी के एक अन्य सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने भी कंपनी से इस्तीफा देकर खुद को अलग कर लिया था। मोहित गुप्ता साढ़े चार साल पहले जोमैटो से जुड़े थे। 2020 में उन्हें कंपनी के फूड डिलीवरी कारोबार के सीईओ के पद से प्रमोट कर को-फाउंडर बनाया गया था।
कंपनी के निर्माण में गुंजन पाटीदार का रोल अहम:
शेयर मार्केट को भेजी जानकारी में जोमैटो ने बताया कि पिछले 10 सालों से गुंजन पाटीदार ने कंपनी टेक लीडरशिप को खड़ा किया था। जोमैटो ने बताया कि कंपनी के निर्माण में पाटीदार का रोल काफी अहम रहा है। वहीं पाटीदार के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वो पिछले 14 सालों से जोमैटो के साथ जुड़े थे। प्रोफाइल के अनुसार गुंजन ने अपना ग्रैजुएशन आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से किया। यहां से ही जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल भी पढ़े हुए हैं।
Zomato से अलग हुए कई लोग:
पिछले कुछ समय में Zomato से कई बड़े अधिकारी अलग हुए हैं। जिसमें राहुल गंजू, जो नई पहल के हेड थे। इसी कड़ी में सिद्धार्थ झावर का भी नाम है। जोकि कंपनी के वाइस प्रेजीडेंट और इंटरसिटी के प्रमुख थे। वहीं इसमें सह-संस्थापक गौरव गुप्ता का भी नाम शामिल है।
मालूम हो कि शुद्ध घाटा सितंबर तिमाही के लिए पिछले वित्त वर्ष 2022 की इसी तिमाही में Zomato का 434.9 करोड़ रुपये की तुलना में 250.8 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, राजस्व 62.20 प्रतिशत बढ़कर 1,661.3 करोड़ रुपये पहुंचा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ