Jharkhand News: जंगली हाथियों का तांडव करीब 2 दर्जन घरों को किया ध्वस्त, ग्रामीणों ने वन विभाग पर उदासीनता बरतने का लगाया आरोप...

Digital media News
By -
1 minute read
0

लातेहार : खबर है लातेहार की जहां चंदवा वनक्षेत्र के तिलैयादामर में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. पिछले एक सप्ताह में हाथियों ने करीब दो दर्जन घरों को ध्वस्त कर दिया है. हाथियों ने कई घरों में रखे अनाज को भी चट कर दिया.

बताया जा रहा है हाथियों के झुंड ने कई घरों को तोड़ कर बर्वाद कर दिया है. इससे कई घर आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की सूचना के साथ चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी और बालूमाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा गांव पहुंच कर हालात का जायजा लिये. इस दौरान क्षतिग्रस्त घरों का अवलोकन करने के साथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद तत्काल कंबल और सॉल प्रदान किये.

घटना को लेकर जिप सदस्य सरोज देवी ने स्थानीय रेंज अधिकारी से टेलीफोनिक बात की और पीड़ित परिवारों को अविलंब विभागीय सहायता प्रदान कराने को लेकर निर्देशित किये. बताते चलें कि 15 से 17 हाथियों का झुंड पास के जंगल में सप्ताह से जमे हैं और शाम ढलते ही गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाना शुरु कर देते हैं. इधर ग्रामीणों ने वन विभाग पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया और प्रतिनिधियों से कार्रवाई करने की मांग की.   Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)