Punjab: चंडीगढ़ में पंजाब सीएम हाउस के पास मिला बम, अलर्ट के बाद पूरा इलाका किया गया सील, Punjab CM Bhagwant Mann House: चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के पास जिंदा बम मिलने से सनसनी मच गई. बम की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ते को तुरंत भेजा गया.
Punjab CM Bhagwant Mann House: चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के पास जिंदा बम मिलने से सनसनी मच गई. बम की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ते को तुरंत भेजा गया. बम पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हेलीपैड से कुछ ही दूरी पर मिला है. मामले की जांच में भारतीय सेना की पश्चिमी कमान को भी लगाया गया है.
शाम लगभग 4 से 4:30 बजे, एक ट्यूबवेल संचालक ने हेलीपैड और पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास के पास आम के बागान में जिंदा बम देखा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस दौरान अपने आवास पर नहीं थे, जो घटनास्थल से बमुश्किल एक किलोमीटर दूर है.
चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि रक्षा बल जांच करेंगे कि बम कहां से है और पुलिस यह पता लगाएगी कि यह वहां कैसे पहुंचा.
चंडीगढ़ प्रशासन के नोडल अधिकारी कुलदीप कोहली ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि यहां कुछ अवांछित सामग्री पाई गई है. जब हमने जांच की, तो हमने पाया कि यह एक जिंदा बम था. हमने इसे कब्जे में ले लिया है, और यह अब हमारी जांच का हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह यहां कैसे पहुंचा. इसके अलावा हमने बम दस्ते की मदद से क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है. अब सेना आएगी और इसकी देखभाल करेगी.
Source: digital media