orangutan Attacked Zoo Visitor: अगर आप कभी चिड़ियाघर गए होंगे, तो आपने देखा होगा कि वहां बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है कि पिंजरे में बंद जानवरों के करीब न जाएं. लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. ऐसे लोग न सिर्फ जानवरों को चिढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें बेवजह परेशान करने की कोशिश करते हैं. एक युवक को पिंजरे में बंद विशालकाय ओरैंगुटान (Orangutan) से मस्ती भारी पड़ गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद शायद ही कोई ऐसी गलती दोहराने की कोशिश करेगा.
ये वीडियो इंडोनेशिया के चिड़ियाघर का बताया जा रहा है. वीडियो पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक पिंजरे में बंद वनमानुष को चिढ़ाने की कोशिश करता है. लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि उसकी हरकत से ओरैंगुटान मन ही मन कितना खार खाए बैठा था. आप देख सकते हैं कि ओरैंगुटान बिजली की रफ्तार से युवक की टी-शर्ट को लपक लेता है. फिर क्या था. युवक की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. इसके बाद तो वो डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां एक और शख्स मौजूद है, लेकिन ओरैंगुटान के गुस्से के सामने वनमानुष से भिड़ने और युवक को छुड़ाने की उसकी हिम्मत नहीं होती. वीडियो में इसके बाद क्या होता है, वो आप खुद देख लीजिए.
Twitter पर इस वीडियो को @ViciousVideos नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, 'ये देखकर काफी अच्छा लगा.' कुछ ही सेकंड की ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. खबर लिखे जाने तक क्लिप पर सैकड़ों लाइक्स और 16 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. इसके अलावा लोग लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.I feel good 🤣 pic.twitter.com/va9iDplRYZ
— Vicious Videos (@ViciousVideos) January 13, 2023
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, 'थोड़ा न्याय और होना चाहिए. बंदे से फिर से उसका मजाक उड़ाने को कहा जाए.' वहीं, दूसरे यूजर ने भी तंज कसते हुए लिखा है, आप लोग गलतफहमी में हैं. ये वनमानुष बंदे को हग करना चाहता था.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, ओरैंगुटान को मेरा फुल सपोर्ट. भाई ने बिल्कुल सही किया.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ