Viral Video: एक्शन रोमांस का ऐसा सीन नहीं देखा होगा, फिल्मी स्टाइल में बाइक की टंकी पर बॉयफ्रेंड से चिपकी लड़की, देखें वीडियो

Digital media News
By -
1 minute read
0

 Viral : चलती बाइक पर एक्शन रोमांस करना एक कपल को भारी पड़ गया है। उनका वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया और दोनों हवालात की हवा खाने पहुंच गए। यह वीडियो आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) का बताया जा रहा है। जहां बाइक पर रोमांस करते एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब पुलिस की नजर इस वीडियो पर पहुंची तो बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

एक्शन रोमांस का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा
वायरल वीडियो विशाखापत्तनम के स्टील प्लांट रोड का बताया जा रहा है। जहां सड़क पर स्पीड से एक बाइक चल रही है। उसकी टंकी पर एक लड़की बैठी हुई है। वह अपने बॉयफ्रेंड को बाहों में हाथ डालकर उसे चिपकी है। इसका वीडियो पीछे से आ रही एक कार में बैठे लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल हुआ तो काफी चर्चाएं होने लगी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया और उन्हें अरेस्ट कर दिया। देखे वीडियो...

पुलिस का एक्शन
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दोनों जानलेवा स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि इस कपल के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने के अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। धारा 336, 279, 132 और 129 के तहत दोनों पर केस चलाया जा रहा है। आगे इस तरह के किसी भी स्टंट पर एक्शन लिया जाएगा।

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)