IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक कंगारू का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बच्चे को प्यार करता नजर आ रहा है. मादा कंगारू का ये वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि वो इंसानों की ही तरह अपने बच्चे को गले लगाते दिख रही है.
Most Precious ❤️
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) December 30, 2022
Credits- in the video #motherslove #wildlife pic.twitter.com/VO1CwdGjHE
वीडियो शेयर करते हुए सुप्रिया ने लिखा कि ये बेहद अनमोल नजारा है. वीडियो में एक मादा कंगारू ने अपने बच्चे को अगले दोनों हाथों से पकड़ा हुआ है और उसे गले लगाया है. बच्चा भी अपनी मां को खूब दुलार कर रहा है और उसका मुंह चाटते हुए भी दिख रहा है. मां भी बार-बार अपने बच्चे को बार-बार बाहों में भर ले रही है और सीने से चिपका ले रही है. वीडियो पर लिखे वॉटरमार्क के अनुसार शेली पियर्सन नाम के फोटोग्राफर ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है.
इस वीडियो को 54 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने इस वीडियो पर जेब्रा और शेर का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक मादा जेब्रा अपने बच्चे की जान बचाता दिख रहा है. एक ने कहा कि इंसान की ममता और जानवर की ममता में ज्यादा फर्क नहीं है. एक ने कहा कि ये वीडियो दिखाता है कि सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवरों के पास भी इमोशन्स होते हैं. एक ने कहा कि चाहे जानवर हो या इंसान, दोनों में मां एक जैसी ही होती है. Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ