Viral Video: पैसेंजर ने नहीं दिखाई टिकट, TTE ने घसीट-घसीट कर पीटा, फिर रेलवे ने लिया एक्शन...

Digital media News
By -
0

वो एक यात्री से बातचीत कर रहे होते हैं, लेकिन कुछ देर बाद मामला विवाद में बदलते हुए मारपीट तक पहुंच जाता है. ट्रेन में पैसेंजर की पिटाई और टीटीई के रौद्र रूप का वीडियो (TTE Viral video) वायरल हो रहा है.

Train Viral इंटरनेट की दुनिया में आए दिन देवर भाभी के फनी वीडियो से लेकर शादी बरात के डांस वीडियो और यहां तक कि मारपीट और हंगामें के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है इंडियन रेलवे से जुड़ा. जिसमें ट्रेन के अंदर एक शख्स को टीटी (TTE) से भिड़ते देखा गया. उस दौरान दोनों के बीच काफी गहमा गहमी के बाद मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि मामला लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर को जाने वाली पवन एक्सप्रेस का है.

यात्री ने मारी लाच-टीटी ने निकाली भड़ास

जानकारी के मुताबिक, ये हैरतअंगेज घटनाक्रम दो जनवरी का बताया जा रहा है. जहां लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर को जाने वाली पवन एक्सप्रेस के जनरल बोगी में ढोली स्टेशन के पास समस्तीपुर रेलमंडल के 2 टीटीई यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे. इस दौरान ऊपर की सीट पर बैठे एक यात्री से TTE ने टिकट दिखाने को कहा. तो यात्री ने पहले तो खुद को ट्रेन का लोको पायलट बताया. जिस पर टीटीई ने लोको पायलट होने का आई कार्ड दिखाने को कहा. इसके बाद यात्री फिर खुद को बड़ा अधिकारी बताने लगा. इसके बाद जो हुआ वो आप खुद ही देख लीदिए.

बहस से शुरू हुई बात इतनी बढ़ गई कि मुसाफिर ने TTE को लात मार दी. इसके बाद TTE ने पैसेंजर को खींचते हुए इतना पीटा कि वो बेहोश हो गया. वीडियो में देखने से ऐसा लग रहा है कि यात्री बेहोश हो गया है. इसके बावजूद भी टीटीई यात्री को पीटता रहता है. इस वीडियो को देखकर लोगों में गुस्सा भर गया है.

रेलने ने गिराई गाज

इस घटना का वीडियो बनाने के बाद किसी यात्री ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. जिसे देखने के बाद रेलवे के बड़े अधिकारियों ने आरोपी टीटी पर सख्त कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि रेलवे प्रशासन ने दोनों टीटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके बाद कुछ लोगों का कहना है कि रेलवे को अपने कर्मचारी को फौरन बर्खास्त नहीं करना चाहिए था, तो कुछ लोग रेलवे की कार्रवाई को एकदम सही ठहरा रहे हैं.

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)