Viral Video: दारू बाजारू ह, चढ़ जाला हो... गाने पर, JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का डांस करते वीडियो वायरल, कुर्ता उठाकर खूब नाचे...

Digital media News
By -
2 minute read
0

सिवान: जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (Shyam Bahadur Singh) खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते हैं. एक बार फिर वो चर्चा में हैं. पूर्व विधायक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के भोजपुरी गाने दारू बाजारू ह चढ़ जाला हो पर नर्तकी के साथ कुर्ता उठाकर खूब नाच रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि यह वीडियो पुराना है जो अब जाकर वायरल हो रहा है.

बताया जाता है कि सीवान जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर एक बर्थडे पार्टी का कुछ दिन पहले आयोजन किया गया था. यहां पर बड़हरिया के पूर्व जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह बतौर अतिथि पहुंचे थे. बर्थडे कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. ऑर्केस्ट्रा शुरू होते ही पूर्व विधायक अपने आप को रोक न सके. वह सीधे स्टेज पर चढ़ गए. इसके बाद डांसर के साथ कुर्ता उठाकर खूब डांस किया.

पियक्कड़ों का कराने वाले थे सम्मेलन

वायरल वीडियो एक मिनट 13 सेकेंड का है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी कई बार श्याम बहादुर सिंह अपनी अलग-अलग हरकतों से चर्चा में बने रहे हैं. इस बार फिर डांसर के साथ उनका वीडियो सामने आने के बाद इलाके में उनके नाम की चर्चा तेज हो गई है. एक बार तो वो पटना के गांधी मैदान में पियक्कड़ों का सम्मेलन भी कराने को लेकर सुर्खियों में आए थे.

बता दें कि जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह ने 2010 में आरजेडी के मोहम्मद मोबिन को 25 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से चारों खाने चित कर दिया था. इसके बाद 2015 में हुए बिहार विधनासभा चुनाव में विधायक श्याम बाहदुर सिंह ने एलजेपी के उम्मीदवार बच्चा पांडेय को 14 हजार 583 वोट से हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी. साल 2020 में आरजेडी नेता बच्चा पांडेय ने उन्हें 3 हजार 559 वोटों से हरा दिया था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)