langoor Baby Viral Video: मां...यह शब्द नहीं बल्कि अपने आप में समूचा संसार है और उसकी ममता के कहने ही क्या है, दुनिया-जहां उसके आगे छोटे पड़ जाते हैं। मां की ममता की खूबसूरत और अद्भुत नजीर पेश करने वाला हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग वाह-वाह करने लगे, दरअसल, इस क्लिप में एक बच्ची मादा लंगूर से उसके बच्चे को लेकर खिलाना चाहती थी, मगर मां का मन खुद से बच्चे को बिछड़ने नहीं देना चाहता था। बच्ची बार-बार लंगूर से बच्चा लेने की कोशिश करती रही और वह इधर-उधर कर के अपने बच्चे को गोद में अपने पास लिए रही।
54 सेकेंड्स के इस वीडियो में मादा लंगूर सीने से बच्चे को लगाए थी, जबकि उनके पास इस दौरान एक छोटी बच्ची भी थी। बच्ची लंगूर के बच्चे के साथ खेलना चाह रही थी और यही वजह थी कि वह बार-बार मादा लंगूर से उसे खेलने के लिए मांगने के लिए हाथ लगा रही थी, मगर मां का दिल तो ममता से भरा होता है। वह बच्चे को कुछ देर तक छोड़ नहीं रही थी, मगर कुछ क्षणों के लिए उसने बच्चे को दे दिया। हालांकि, बाद में लंगूरी बच्ची के पास गई और उससे अपना छोटा सा क्यूट लंगूर वापस गोद में ले लिया। देखें, फिर कैसे दोनों के बीच प्यार भरी छीना-झपटी हुई:
एक तरफ बाल हठ, एक तरफ माॅं का दिल ❤️https://t.co/hBPtbEaI65 pic.twitter.com/IVH2cfMfVz
— Mahant Adityanath 2.0🦁 (Parody) (@MahantYogiG) January 16, 2023
माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर यह वीडियो क्लिप @MahantYogiG नाम के हैंडल से शेयर की गई। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि यह घटना कब की और कहां की है, मगर इसमें जो कुछ भी होता नजर आया उसे देख लोग खूब आनंदित हुए और अद्भुत बताते हुए बोले (@Kmchaudhary111 के हैंडल से), "वाह! एक-दूजे के प्रति क्या प्रेम है।" आगे @Ekthi_MeenuD की ओर से खुशी जाहिर करते हुए कहा गया कि हे भगवान! यह कितना प्यारा दृश्य है। @KumarrajputAnil ने इस क्लिप को देखने के बाद कमेंट में जय श्री राम लिखा। @Anilcobra7 के हैंडल से लिखा गया- "एक "मानव्"तो दूसरा "वानर", सहस्तित्व की भावना देखिए।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ