#WATCH बेंगलुरु के मगदी रोड पर एक शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटने का वीडियो सामने आया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023
पीड़ित का इलाज चल रहा है। स्कूटर के चालक को पुलिस ने गोविंदराज नगर पुलिस स्टेशन से पकड़ा है: डीसीपी वेस्ट बेंगलुरु
(पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की) pic.twitter.com/Z7Um0HnS9h
बेंगलुरु वेस्ट के डीसीपी ने बताया कि मगदी रोड पर एक शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटने का वीडियो सामने आया है। पीड़ित शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। स्कूटी चलानेवाले शख्स को पुलिस ने गोविंदराज नगह पुलिस स्टेशन से पकड़ा है।
बताया जाता है कि स्कूटी चलाने वाले शख्स ने रॉन्ग साइड से आकर टाटा सूमो में टक्कर मार दी। टाटा सूमो के ड्राइवर ने स्कूटी सवार से गलत साइड से आने पर आपत्ति जताई। इसी बीच स्कूटी सवार भागने की कोशिश करने लगा। इस पर सूमो ड्राइवर ने स्कूटी सवार को पकड़ने की कोशिश की। सूमो ड्राइवर ने स्कूटी के पिछले हिस्से को पकड़ लिया लेकिन स्कूटी सवार उसे घसीटता हुआ आगे बढ़ता रहा। मागदी रोड गेट होसाली मेट्रो स्टेशन तक स्कूटी सवार युवक सूमो ड्राइवर को घसीटता रहा। उस रास्ते से गुजरनेवाले कुछ लोगों ने स्कूटी सवार को ओवरटेक कर उसका रास्ता रोक दिया। source: digital media