Uttar Pradesh Crime: भीड़ ने युवक को खंभे से बांधकर पिटाई की,15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार...

Digital media News
By -
1 minute read
0

बलरामपुर (उप्र) तीन जनवरी (भाषा), उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में महिला मित्र से मिलने गए एक युवक को भीड़ द्वारा खंभे में बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में चार नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दो दिन पहले बड़गांव निवासी सोनू गुप्ता शाम को गांव की एक महिला मित्र से मिलने उसके घर गया था, तभी गांव के कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसे जबरदस्ती पकड़ कर खंभे में बांध कर लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा।

इसी बीच कुछ लोगों ने खंभे में बांध कर मारने पीटने का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी प्रसारित कर दिया ।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना से मंगलवार को बताया कि प्रसारित वीडियों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संजय, सरोज , राम स्वरूप सहित 15 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर राम स्वरूप को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)