भदैंया क्षेत्र के लोहरामऊ निवासी अभिमन्यु की पत्नी क्रांति को शनिवार दोपहर बाद तीन बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने गांव की आशा बहू देवमती को बुलाया। आशा बहू ने 108 एंबुलेंस को सूचना देते हुए मदद मांगी। भदैंया स्वास्थ्य केंद्र से गांव पहुंची 108 एंबुलेंस से क्रांति को ईएमटी दुर्गेश कुमार, आशा देवमती देवी तथा पायलट महेंद्र तिवारी सीएचसी ले जा रहे थे। रास्ते में हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग बंद थी।
करीब 20 मिनट तक क्रॉसिंग बंद होने से जाम लग गया। इस बीच क्रांति को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी तो एंबुलेंस पर ही ईएमटी ने सुरक्षित प्रसव कराया। क्रांति ने बेटे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दोनों को बेहतर देखभाल के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। लखनऊ ब्यूरो
Sultanpur News: जाम में फंसी एंबुलेंस में कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा सुरक्षित...
By -
जनवरी 08, 20231 minute read
0
सुल्तानपुर। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से शनिवार दोपहर बाद जाम लग गया। इस जाम में अन्य वाहनों के साथ गर्भवती महिला को सीएचसी लेकर जा रही एक एंबुलेंस भी फंस गई। इस बीच ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ईएमटी ने एंबुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल के लिए उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
Tags: