सिवान के लकड़ीनबीगंज की भोपतपुर पंचायत के बाला गांव में दो दिन पहले जहरीली शराब पीकर जान गंवाने वालों की संख्या नौ हो गई है। इलाजरत सुरेंद्र प्रसाद की मृत्यु मंगलवार की सुबह हो गई। वहीं, पीएमसीएच रेफर किए गए दुलम राम की भी मौत की पुष्टि हो चुकी है। मंगवार देर शाम को सुदर्शन महतो, पिता मुख्तार महतो उम्र 50 वर्ष ग्राम बसौली निवासी की मौत हो गई। बता दें कि सुदर्शन को आज नबीगंज अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां सदर अस्पताल से उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था।
सोमवार को गोपालगंज में भी एक अधेड़ की शराब से मौत होने की बात सामने आई है, लेकिन उसके परिजनों ने पुलिस को बीमारी से मौत होने का आवेदन दिया है। मृतक नग नारायण साह के शव का पोस्टमार्टम किए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि नग नारायण साह ने सिवान के सीमावर्ती गांव से 50 रुपये में शराब का पाउच खरीदकर पीने की बात स्वीकारी थी। source: digital media