*तुरकौलिया।* तृतीया मेला माधोपुर का उद्घाटन बिहार सरकार के कानून मंत्री डा शमीम अहमद, कल्याणपुर विधायक मनोज यादव, हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेंद्र राम, नगर निगम मेयर प्रिति कुमारी व राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन भाषण में मंत्री ने कहा कि यहां आने पर पता चला कि यह मेला एतिहासिक है। 1865 से इसका आयोजन लगातार होते आ रहा है। मेला में काठ का समान सबसे ज्यादा बिकता है। सभी तरह के लकड़ी का फर्नीचर की खरीदारी करने लोग यहां काफी संख्या में दूर दूर से आते हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि इस मेले को और विकसित करने में वह हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं।
मठाधीश भागवत दास ने बताया कि 1865 ईं0 में इसी जगह पर भिखम बाबा जिंदा समाधी लिए थे। जिसपर मंदिर का निर्माण हुआ है। तबसे लेकर आजतक माघ महिना के तृतीय दिन पर यहां मेला का आयोजन किया जाता है। जो लगभग एक माह तक चलता है। पूर्व हरसिद्धि विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि गरीब बच्चे बच्चियों के शादी व्याह के अवसर अधिकांश अभिभावक यहां से फर्नीचर खरीदते हैं। यह मेला दूर-दूर तक लकड़ी के मेला के रुप में सदियों से मशहूर है। सभी तरह के फर्नीचर लेकर कई जिलों के व्यापारी यहां फर्नीचर लेकर बेचने आते हैं। वही सुदूर इलाकों से लोग इस मेले में लकड़ी का समान खरीदने आते हैं। करीब दस एकड़ में यह मेला फैला हुआ है। दंत कथा मशहूर है कि यही पर भिखम बाबा जिंदा समाधी लिए थे। तब से लेकर मेला का आयोजन होता है।
मठाधीश भागवत यादव, मुन्नीलाल यादव, सहकारिता चेयरमैन दिलीप यादव, मुखिया सुनील टाइगर, एहतेशाम अहमद, जयप्रकाश यादव, पप्पू खान, लालबाबू यादव, मुन्नालाल यादव, प्रमुख रजनीश यादव, राजदेव यादव, अशोक यादव, मनोज राम, आफत अहमद, सोएब अहमद, खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे। source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ