Siliguri में सड़क हादसा
मृतक व्यक्ति की पहचान अनंत दास के रूप में हुई है। हादसे के समय वह अपने स्कूटर से घर लौट रहे थे तभी डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। सिलीगुड़ी में स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना गुरुवार (5 जनवरी) को यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बंगाल कैंपस के सामने रात करीब 8.30 बजे हुई। पेशे से एक व्यापारी दास के साथ दुर्घटना उस समय हुई, जब वह बागडोगरा के एक स्थानीय व्यापारिक केंद्र से गाड़ी चलाकर सिलीगुड़ी में अपने घर की ओर लौट रहे थे।
Siliguri Road Accident: ट्रक चालक गिरफ्तार
घटना विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो के पास हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार अनंत दास बागडोगरा से अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने स्कूटर को टक्कर मार दी। घायल अनंत यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बंगाल के गेट नंबर 1 से गेट नंबर 2 तक करीब 500 मीटर तक घिसटते रहे। जिसके बाद स्कूटर और ट्रक दोनों में आग लग गई और शख्स का शरीर झुलस गया। माटीगाड़ा स्थित स्थानीय दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जल्द ही मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक अनंत दास की मौत हो चुकी थी। डंपर ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शिव मंदिर इलाके के एक स्थानीय निवासी उत्पल गोस्वामी ने कहा, "मुझे पता चला कि विश्वविद्यालय के सामने एक बड़ी घटना हुई है। मैं मौके पर पहुंचा और पाया कि दो वाहनों में आग लगने के बाद शव पूरी तरह से जल चुका था।"
दिल्ली का Kanjhawala हादसा
गौरतलब है कि 31 दिसंबर की रात दिल्ली के Kanjhawala इलाके में 20 साल की लड़की अंजलि की दर्दनाक मौत हो गयी थी। अपनी दोस्त के साथ अंजलि अपनी स्कूटी से घर वापस लौट रही थी। तभी रात के करीब ढाई बजे के करीब एक बलेनो कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी दोस्त तो बच गई लेकिन अंजलि स्कूटी के साथ कार में फंस गई। कार अंजलि को सुल्तानपुरी और कंझावला के बीच करीब 13 किलोमीटर तक घसीटती रही। कार में सवार इस जघन्य कांड के सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ