National Scout Guide Jamboree: 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी इस बार राजस्थान (Rajasthan) में आयोजित हो रही है. पाली (Pali) जिले के रोहट में आगामी 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) मुख्य अतिथि होंगी. वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और भारत स्काउट गाइड के अध्यक्ष अनिल जैन बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे. मुख्य समारोह 4 जनवरी को दोपहर 3.15 बजे शुरू होगा. जम्बूरी में 400 विदेशियों समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 35 हजार स्काउट (Scout) और गाइड (Guide) भाग लेंगे.
67 साल बाद राजस्थान करेगा मेजबानी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय स्काउट गाइड के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जम्बूरी आयोजित होने जा रही है. 67 साल बाद राजस्थान को इस जम्बूरी की मेजबानी मिली है. यह प्रदेश में स्काउट एवं गाइड का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा. राज्य सरकार इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रखेगी. ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग का संदेश जाता है.
किराये में 50 प्रतिशत छूट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है. जम्बूरी के आयोजन स्थल तक पहुंचने और वापस आने के लिए, निगम की ओर से पाली और जोधपुर से रोहट के बीच विशेष बस सेवा चलाई जाएगी. इससे प्रतिभागियों को उनके आवागमन में आसानी होगी और परिवहन खर्च भी कम होगा.
जम्बूरी स्थल पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
जम्बूरी से पहले और जम्बूरी के दौरान विभिन्न माध्यमों के जरिए नियमित रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ, जम्बूरी स्थल पर प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी. देशभर से आए स्काउट व गाइड और अतिथियों के लिए जम्बूरी स्थल पर प्रतिदिन राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जाएंगे. सात दिवसीय जम्बूरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. जम्बूरी स्थल पर अस्थाई पुलिस चौकी, यातायात व्यवस्था, नियमित पेट्रोलिंग और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है.
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ