Rajouri: जिस घर पर आतंकियों ने किया था हमला, वहां हुआ ब्लॉस्ट, अब तक 5 की मौत, 7 घायल...

Digital media News
By -
2 minute read
0

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri district of Jammu and Kashmir) के ऊपरी डांगरी में रविवार देर रात आतंकवादियों द्वारा किए गए तीन घरों में से एक में हुए शक्तिशाली विस्फोट में एक बच्चे की भी मौत हुई है। बता दें कि इस हमले में अब तक कुल पांच लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा इस हमले में एक बच्चा घायल भी हुआ है। साथ ही तीन महिलाएं भी घायल हुईं हैं।

ADGP ने बच्चे के मौत की पुष्टि की

सूत्रों ने कहा कि यह आतंकवादियों द्वारा लगाया गया एक आईईडी प्रतीत होता है, जिससे पुलिस और सुरक्षा बलों के वहां पहुंचने पर अधिक हताहत हो सकते थे। सूत्रों ने कहा कि यह तुरंत पता नहीं चल सका कि यह ग्रेनेड था या इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस है। जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police) मुकेश सिंह (Mukesh Singh) ने विस्फोट में बच्चे की मौत की पुष्टि की और कहा कि एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर है।

मुकेश सिंह ने कहा कि एक और संदिग्ध आईईडी देखा गया था और उसे साफ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि वह जम्मू के संभागीय आयुक्त के साथ मौके पर पहुंचे।

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha) ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे (compenstion) और सरकारी नौकरी की घोषणा करते हुए इस घटना की निंदा की। साथ ही उन्होंने गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। साथ ही एलजी की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करें।

बंद का किया गया ऐलान

वहीं राजौरी शहर में आतंकवादी हमले में नागरिकों की मौत के विरोध में मंगलवार को पूर्ण बंद का ऐलान किया गया है। बंद का ऐलान राजौरी के श्री सनातन धर्म सभा (Shri Sanatan Dharam Sabha) द्वारा किया गया है। बंद विश्व हिंदू परिषद, भाजपा और व्यापारी संघ का समर्थन भी मिला है। स्थानीय निवासियों के अनुसार माना जा रहा है कि दो आतंकवादी मास्क पहने हुए थे और उन्होंने सबसे पहले ऊपरी डांगरी में एक घर पर हमला किया और वहां कई लोगों को गोली मार दी।         source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)