Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, गो एयर का विमान पक्षी से टकराया, प्लेन में 130 यात्री थे सवार...

Digital media News
By -
2 minute read
0

digital media, पटना: पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा विमान हादसा टल गया. दरअसल पटना हवाई अड्डे पर विमान से एक पक्षी टकरा गई, जिससे विमान में सवार लोगों की जान हवा में अटक गई थी. हालांकि राहत की बात यह है कि विमान को अंतिम समय में सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया, जिससे बड़ा विमान हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि गो एयर की फ्लाइट में कुल 130 यात्री सवार थे. जो बेंगलुरू से पटना आ रहे थे. पायलट की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.

बताया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त गो एयर की फ्लाइट संख्या G8 274 पक्षी से टकरा गई. हालांकि फ्लाइट की सेफ लैंडिंग हो चुकी है और विमान में सवार सभी यात्री सकुशल हैं. गो एयर की फ्लाइट में कुल 130 यात्री सवार थे. जो बेंगलुरू से पटना आ रहे थे. पायलट की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. मिली जानकारी के अनुसार विमान का एक पंखी क्षतिग्रस्त हुआ है और इंजीनियरिंग की टीम उसे ठीक करने में लगी है. फिलहाल विमान पटना एयरपोर्ट पर खड़ा है. पटना एयरपोर्ट पर आए गो एयर का यह विमान बंगलुरू से आने के बाद दिल्ली के लिए जाता है. हालांकि हादसे को लेकर अभी तक विमानपत्तन प्राधिकार की ओर से कुछ भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

बता दें कि गो-एयर का विमान बेंगलुरु से पटना आ रहा था. विमान संख्या जी-8 274 के पटना में उतरते समय बर्ड हिट हुआ. पटना में सुबह के समय दृश्यता कम होने के कारण विमान पट्टी के पास गहरा घुंध देखा गया. उसी दौरान वहां एक पक्षी के विमान के लैंडिंग मार्ग में आने से बर्ड हिट हुआ. जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. हालांकि हादसे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि पक्षी के टकराने के बाद पायलट की सुझबूझ से बड़ा विमान हादसा टल गया है.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)