एक करोड़ से अधिक शराब के बोतलों की बिक्री
एक्साइज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 24 से 31 दिसंबर के बीच ह्लिस्की समेत शराब की 1 करोड़ 10 लाख से अधिक बोतलें बेची गईं थीं। इन सात दिनों के भीतर 27 दिसंबर मात्र एकलौती तारीख बची जब 11 लाख से कम शराब की बोतलें बिकीं और 19.3 करोड़ राजस्व हासिल हुआ। दिसंबर के महीने में औसतन प्रतिदिन 13 लाख शराब की बोतलें बिकीं जो पिछले तीन वर्षों में सर्वाधिक है। दिल्ली सरकार को कुल 560 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई। 2021 में दिसंबर के महीने में दिल्ली में 12.52 लाख बोटल, 2020 में 12.95 और 2019 में 12.55 शराब की बोतलें बेचीं गईं।
शराब की इतनी अधिक मात्रा में बिक्री राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति को लेकर बड़े पैमाने पर राजनीतिक प्रदर्शन के बाद हुई है।नई आबकारी नीति का मतलब राष्ट्रीय राजधानी में खुदरा शराब कारोबार से दिल्ली सरकार का बाहर निकलना था। source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ