Noida Viral Video: मेट्रो में अचानक नजर आई 'भूल-भुलैया वाली 'मंजुलिका', सीट छोड़ भागने लगे लोग, देखें वीडियो।

Digital media News
By -
2 minute read
0

नई दिल्ली, Viral आजकल यंगस्टर्स के बीच फेमस होने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में आज के युवा रील्स बनाकर खुद का रातों रात सोशल मीडिया पर फेमस करने में लगे हुए हैं। ऐसे में कभी कोई अजीबो-गरीब डांस मूव करता दिखता है तो कभी कोई खतरनाक स्टंट परफॉर्म करता है। इन सबके बीच अब एक लड़की ने फेमस होने के चक्कर में कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर होर किसी को रोंगटे खड़े हो गए।

मंजुलिका बन लड़की पहुंची मेट्रो में

दरअसल, इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर जहां, कई लोग डर गए हैं तो वहीं कईयों की हंसी नहीं रुक पा रही है। हाल ही में एक लड़की नोएडा मेट्रो के अंदर फिल्म 'भूल भुलैया' की कैरेक्टर 'मंजुलिका' के गेटअप में पहुंची। यही नहीं उनका मेकअप और उनके बोलने का अंदाज भी पूरी तरह से 'मंजुलिका' का ही था। लड़की का मेकअप ​बिल्कुल 'भूल भुलैया' की 'मंजुलिका' की तरह था। यही नहीं वो लड़की 'मंजुलिका' की तरह ही बंगाली बोलती नजर आ रही थी।

लड़की को देखकर भागने लगे थे लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही वो लड़की 'मंजुलिका' के गेटअप में मेट्रो के डिब्बे में पहुंची तो उसे देखकर जहां कुछ पैसेंजर इधर-उधर भाग रहे थे वहीं, कुछ लोग उसे देखकर हंस रहे थे। वहीं एक लड़का इस बात से अंजान मजे से ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था। ऐसे में 'मंजुलिका' के गेटअप वाली लड़की उसे जोर-जोर से हिलाती है और फिर वो लड़का उसे देखकर इतना डर जाता है कि सीट छोड़कर भाग जाता है। दावा किया जा रहा है कि वायरल हुआ ये वीडियो नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन का है। ये ​वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।          source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)