Jaunpur News: गीजर और ब्लोअर को लेकर रहें सावधान, बाथरूम में नहा रही महिला की दम घुटने से हुई मौत...

Digital media News
By -
2 minute read
0

सर्दी के मौसम में गीजर और ब्लोवर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसके प्रति सावधानी बरतनी चाहिए। कई बार लापरवाही के चलते बड़ी घटना हो जाती है। ऐसा ही मामला jaunpur से सामने आया है, जहां बाथरूम में गीजर चलाकर स्नान कर रही एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।


बाथरूम में फर्श पर अचेत पड़ी थी महिला

दरअसल, जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत दिलावरपुर गांव निवासी दीपक जायसवाल की पत्नी 25 वर्षीय शिवानी जायसवाल रविवार को सुबह में अपने बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। बाथरूम में वह काफी देर तक रह गई ऐसे में परिवार के लोगों को शक होने लगा। परिवार के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दरवाजा तोड़ा गया तो महिला फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। ऐसे में परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीन साल पहले हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि गीजर से निकलने वाले गैस और बाथरूम में वेंटिलेशन की सुविधा ना होने के चलते और की जर्सी उत्सर्जित होने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण दम घुटने से महिला की मौत हुई है। फिलहाल महिला की मौत होने के बाद उसके मायके पक्ष के लोगों को भी सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पिता प्रदीप कुमार ने बताया कि 3 साल पहले उन्‍होंने अपनी बेटी शिवानी जायसवाल की शादी दीपक जायसवाल के साथ की थी। उनकी बेटी काफी खुश रहती थी और उसे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। एक लापरवाही के चलते उनकी बेटी की मौत हो गई।

पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजा

वहीं घटना सूचना मिलने के बाद मड़ियाहूं थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार महिला बाथरूम में स्नान कर रही थी और गीजर चलाई हुई थी। परिजनों ने यह भी बताया कि दरवाजा तोड़ने के बाद जब लोग बाथरूम में प्रवेश किए तो उस समय भी गीजर चल रहा था। परिजनों द्वारा आशंका जताई गई है कि महिला की मौत दम घुटने के चलती हुई। फिलहाल महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)