Jaipur News: जयपुर में शिक्षिका की पिटाई के कारण आठ साल के बच्चे की आंख में किए गए एक दर्जन टांके...

Digital media News
By -
2 minute read
0

 राजस्थान की राजधानी जयपुर के जय सिंहपुरा खोर में एक निजी स्कूल की महिला शिक्षक ने आठ साल के बच्चे को इतना पीटा कि उसकी आंख खराब हो गई, दरअसल, बच्चे ने स्कूल का कार्य समय पर पूरा नहीं किया तो शिक्षक आयशा ने डंडे और जूते से पीटा। इस दौरान आंख में चोट लगने से उसे कम दिखाई देने लग गया। बच्चे की आंख पर एक दर्जन टांके आए हैं।

समय पर स्कूल कार्य पूरा नहीं होने पर शिक्षक हो गई थीं नाराज

यह मामला करीब एक महीने पुराना है, मगर अब पुलिस में शिकायत की गई है। जानकारी के अनुसार लिटिल डायमंड स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले आठ साल के बच्चे अली फजल ने एक महीने पहले स्कूल का काम समय पर नहीं किया था, जिससे शिक्षक आयशा नाराज हो गईं। आयशा ने फजल की बुरी तरह से पिटाई की, जिससे उसकी आंख से खून बहने लगा ।

राजस्थान में कोचिंग संस्थानों पर लगाम के लिए गाइडलाइन जारी, प्रदेश एवं जिला स्तर पर बनेगी निगरानी समिति

सवाई मान सिंह अस्पताल में हुआ बच्चे का आपरेशन

फजल के स्वजन ने उसे शहर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उसका आपरेशन किया गया। इस दौरान एक दर्जन टांके लगाए गए। फजल को कम दिखाई कम देने लगा है। फजल के पिता मोहम्मद नावेद ने आयशा के खिलाफ जयसिहपुरा खोर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस थानाधिकारी सत्यपाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है। फजल की एक आंख खराब हो गई। उसका एक आपरेशन हो गया है। एक और आपरेशन फरवरी महीने में होगा।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड, फतेहपुर में पारा माइनस 2.2 डिग्री पर पहुंचा

ं- Budget 2023: आम चुनाव से पहले अंतिम पूर्ण बजट में मिडिल क्लास को टैक्स राहत की उम्मीद

ं- उत्तर प्रदेश में थिएटर मालिकों ने पठान फिल्म को दिखाने से नहीं किया इनकार, पोस्ट फर्जी है

Source: digital media



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)