Haryana Cylinder blast: सिलेंडर ब्लास्ट: परिवार के 6 लोग जिंदा जले, मरने वालों में पति पत्नी और चार बच्चे शामिल...

Digital media News
By -
1 minute read
0
पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. घर में सिलेंडर में आग लगने से पति पत्नी समेत चार बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पति पत्नी दोनों मजदूरी करते थे. ये पूरा परिवार करीब डेढ़ साल से पानीपत तहसील कैंप में रह रहा था. मूल रूप से परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. मरने वालों में अब्दुल करीम (50 साल), अफरोजा (46 साल), इशरत खातून (18 साल), रेशमा (17 साल), अफान (7 साल) और अब्दुल शकुर (10 साल) शामिल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.       Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)