छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि सुकमा-बीजापुर और तेलंगाना राज्य की सरहद इलाकों में मुठभेड़ हो रही. माओवादी कमांडर हिड़मा की बटालियन के साथ जवानों की मुठभेड़ चलने की खबर सामने आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में कई नक्सली ढेर हुए हैं जिसमें नक्सली नेता हिड़मा के मारे जाने की भी खबर है.
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना, सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर भारी संख्या में माओवादी मौजूद थे. इसी सूचना के आधार पर दोनों राज्यों से CRPF के जवानों और ग्रेहाउंड फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था. जवानों को आता देख माओवादियों ने फायर खोल दिया. दोनों तरफ से हुई इस मुठभेड़ में 6 जवान घायल हो गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि, सभी की स्थिति अभी ठीक है.
इधर, घायल जवानों को लेने जा रहे चॉपर पर भी माओवादियों ने गोलियां बरसाईं हैं जिससे एक पायलट को गोली लगी है चॉपर को सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित एलमागुंडा कैंप में उतारा गया है. फिलहाल IG, SP समेत CRPF के अफसरों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। source: digital media