पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार लड़की की पहचान 25 वर्षीय तेजस्विता कौशल के रूप में हुई है. तेजस्विता शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रही थी, तभी पीछे से आई थार गाड़ी ने लड़की को टक्कर मार दी रौंदते हुए निकल गई. गाड़ी के रॉंग साइड से आने की खबर मिली है. फिलहाल पीड़िता जीएमएसएच-16 में भर्ती है. उसको सिर में गंभीर चोट आई है. हालांकि फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी की मांग की है.
इस मामले में पीड़िता के पिता ओजस्वी कौशल ने घटना के सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को मिली शिकायत में बताया गया कि आरोपी ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पीड़िता के पिता ने बताया कि तेजस्विता ने आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया है आईएएस की तैयारी कर रही है. तेजस्विता रोजाना रात के समय स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने जाती है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ