पूर्णिया में निगरानी विभाग टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम के द्वारा पूर्णिया जिले के नगर राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता को 35000 रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. निगरानी की टीम ने सुबह सवेरे यह कामयाबी हासिल की है. राजस्व कर्मचारी ने काम करवाने के एवज में घूस की मांग की थी, जिसके बाद ट्रैप माध्यम से उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है.निगरानी विभाग की विशेष टीम के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार याचिकाकर्ता ने निगरानी विभाग को सूचना दी थी. जिसमें बताया गया था कि पूर्णिया जिला के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा काम के बदले में घुस की मांग की जा रही है. जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग ने सत्यापन में इसे सही पाया. राजस्व कर्मचारी को पकड़ने के लिए निगरानी विभाग ने जाल बिछाया. जिसमें में आज राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया गया.निगरानी विभाग की टीम राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर पटना के लिए रवाना हो चुकी है. न्यायालय के समक्ष उन्हें प्रस्तुत किया जाएगा. दरअसल जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज सुबह-सुबह निगरानी विभाग को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पहले भी निगरानी विभाग ने ऐसी और कार्रवाई को अंजाम दिया है. Source: digital media
Bihar News: पूर्णिया में घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी ने 35 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा...
By -
जनवरी 12, 20231 minute read
0
Tags: