मोतिहारी
मलाही पुलिस ने बड़ी अपराधिक घटना होने से बचाया....घटना के पहले छापेमारी कर हथियार के साथ आठ युवकों को दबोचा.... मलाही के रामसिरिसिया के समीप बगीचा में बाइक से इकट्ठा हुए थे 8 युवक....पकड़े गए युवक के पास से एक बड़ी बड़ी बंदूक, एक देशी पिस्टल, चार कारतूस, दो खुखरी, बड़ी चाकू हुआ है बरामद....पकड़े जाने वाले में चटिया के हीरा साह का पुत्र संतोष, टुनटुन साह का पुत्र मिथुन, रामेश्वर का पुत्र दीपक, पन्नालाल यादव का पुत्र उमेश, चिंतामनपुर के अमेरिका सहनी का पुत्र रविंद्र, संग्रामपुर मठिया के देवलाल महतो का पुत्र बुलेट है शामिल....अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने कहा मामला दर्ज कर पकड़े गए सभी अपराधी को भेजा गया है जेल।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ