बहू ने तो सास-ससुर को मारने-पीटने में कोई कसर ही नहीं छोड़ी। बुजुर्ग दंपति ने बताया कि बहू और बेटों ने उसकी संपत्ति हड़प कर उसे घर से निकाल दिया है। बुजुर्ग दंपति के मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि पुलिस वालों ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। थक हारकर दंपति शनिवार को मीरगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर अफसरों के पास पहुंचे।
सोशल मीडिया पर बुजुर्ग दंपति को पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो बरेली जिले का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार संपत्ति के लालच में बेटे और बहू ने बुजुर्ग दंपति को पीट-पीटकर घर से निकाल दिया।#bareilly #VideoViral #uppolice #sampoornsamadhandiwas pic.twitter.com/aouysMdVSm
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) January 8, 2023
कुरतरा की रामेश्वरी देवी पति नेतराम के साथ आंसू भरी आंखें लिए समाधान दिवस में एडीएम के समक्ष हाथ जोड़ कर इंसाफ की गुहार लगाने लगीं। उन्होंने बताया कि मायके कुरतरा में संपत्ति क्रय की थी। पुत्र और बहु ने उनको मारपीट कर घर से निकाल दिया। उनके साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने पर भी फतेहगंज पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। एनसीआर दर्ज कर मामला निपटा दिया। उनकी उम्र 65 साल है।
जीवन यापन का कोई साधन उनके पास नहीं है। वृद्ध होने के कारण मजदूरी करने में असमर्थ हैं। उनको उनकी संपत्ति पर कब्जा दिलाया जाए। अत्याचार व मारपीट करने वालों पर कार्रवाई कर उनको इंसाफ दिलाया जाए। एडीएम ने एसओ फतेहगंज पश्चिमी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में एसडीएम कुमार धर्मेद्र, तहसीलदार राम नयन सिंह, सीओ हर्ष मोदी आदि ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं।
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ