Barely Crime News: भीषण सर्दी में पत्नी संग मिलकर बेटों ने मां-बाप को बीच सड़क पर पीटा, VIDEO वायरल

Digital media News
By -
0

माता-पिता अपनी औलाद को अच्छी परवरिश देने के लिए रात-दिन एक कर देते हैं, लेकिन जब वही औलाद बड़ी हो जाती है तो बुजुर्ग माता-पिता औलाद के लिए बोझ लगने लगते हैं। फिर एक दिन उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया जाता है। इसी तरह का नजारा यूपी के बरेली में देखने को मिला है। यहां संपत्ति के लालच में एक औलाद अपने ही बुजुर्ग माता-पिता के लिए बेरहम बन गया। बहू और बेटों को अपने मां-बाप पर इतना भी तरस नहीं आया भीषण सर्दी में बीच सड़क पर गिरा-गिरा पीटा।

बहू ने तो सास-ससुर को मारने-पीटने में कोई कसर ही नहीं छोड़ी। बुजुर्ग दंपति ने बताया कि बहू और बेटों ने उसकी संपत्ति हड़प कर उसे घर से निकाल दिया है। बुजुर्ग दंपति के मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि पुलिस वालों ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। थक हारकर दंपति शनिवार को मीरगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर अफसरों के पास पहुंचे।

कुरतरा की रामेश्वरी देवी पति नेतराम के साथ आंसू भरी आंखें लिए समाधान दिवस में एडीएम के समक्ष हाथ जोड़ कर इंसाफ की गुहार लगाने लगीं। उन्होंने बताया कि मायके कुरतरा में संपत्ति क्रय की थी। पुत्र और बहु ने उनको मारपीट कर घर से निकाल दिया। उनके साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने पर भी फतेहगंज पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। एनसीआर दर्ज कर मामला निपटा दिया। उनकी उम्र 65 साल है।

जीवन यापन का कोई साधन उनके पास नहीं है। वृद्ध होने के कारण मजदूरी करने में असमर्थ हैं। उनको उनकी संपत्ति पर कब्जा दिलाया जाए। अत्याचार व मारपीट करने वालों पर कार्रवाई कर उनको इंसाफ दिलाया जाए। एडीएम ने एसओ फतेहगंज पश्चिमी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में एसडीएम कुमार धर्मेद्र, तहसीलदार राम नयन सिंह, सीओ हर्ष मोदी आदि ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं।

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)