हालांकि वन विभाग का कहना है कि हमले के तरीके से लगता नहीं कि बाघ ने हमला किया होगा. मदनपुर वन परिक्षेत्र के वनपाल संतू कुमार ने आशंका जताई कि फिशिंग कैट या जंगली सियार ने दोनों पर हमला किया होगा. हमलोग जांच कर रहे हैं.
नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के पास जंगल से सटे खलवा सरेह में बाघ के हमले से बच्ची समेत दो लोग जख्मी हो गए. बताया जाता है कि जंगल से भटककर बाघ ने सरेह में साग काट रही 7 वर्षीय बच्ची सोनम कुमारी पर हमला बोल दिया. जिसके बाद लड़की चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसान सुभाष मुसहर लड़की को बचाने के लिए बाघ को धक्का दिया तो बाघ ने पलट कर उपर पर भी हमला कर दिया. Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ